इंफोसिस के बोर्ड ने शेयर बायबैक को दी मंजूरी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2017 | 

बेंगलुरू। सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस लि. ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष के दौरान 5 रुपये के अंकित मूल्य पर 13,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक करने की घोषणा की।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रपट में आईटी कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी के शेयरधारकों को शेयर बायबैक और/या लाभांश के माध्यम से चालू वित्त वर्ष के दौरान 13,000 करोड़ रुपये के भुगतान का फैसला किया है।
इसमें कहा गया, ‘‘इस संबंध में आगे की घोषणाओं को उचित समय पर किया जाएगा।’’
कंपनी के बोर्ड ने संशोधित पूंजी आवंटन नीति के तहत वित्त वर्ष 2018 में मुक्त नकदी प्रवाह का 70 फीसदी तक भुगतान लाभांश को मंजूरी दे दी है, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह 50 फीसदी दिया गया था।(आईएएनएस)
[@ पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो करें ये खास उपाय]
[@ स्लीपिंग पोजिशन बताएंगी आपके रोमांस के राज]
[@ चीन के इस शहर में कोई रहने को तैयार नहीं, जानिए क्यों!]