businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस के बोर्ड ने शेयर बायबैक को दी मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys to return rs 13000 crore to shareholders 198704बेंगलुरू। सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस लि. ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष के दौरान 5 रुपये के अंकित मूल्य पर 13,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक करने की घोषणा की।  

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रपट में आईटी कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी के शेयरधारकों को शेयर बायबैक और/या लाभांश के माध्यम से चालू वित्त वर्ष के दौरान 13,000 करोड़ रुपये के भुगतान का फैसला किया है।

इसमें कहा गया, ‘‘इस संबंध में आगे की घोषणाओं को उचित समय पर किया जाएगा।’’

कंपनी के बोर्ड ने संशोधित पूंजी आवंटन नीति के तहत वित्त वर्ष 2018 में मुक्त नकदी प्रवाह का 70 फीसदी तक भुगतान लाभांश को मंजूरी दे दी है, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह 50 फीसदी दिया गया था।(आईएएनएस)

[@ पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो करें ये खास उपाय]


[@ स्लीपिंग पोजिशन बताएंगी आपके रोमांस के राज]


[@ चीन के इस शहर में कोई रहने को तैयार नहीं, जानिए क्यों!]