businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इन्फोसिस का निवल मुनाफा चौथी तिमाही में 10.4 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 infosys net up 104 percent in q4 to rs 4074 crore 378418बेंगलुरू। दुनिया की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस ने शुक्रवार को कहा कि उसका समेकित निवल मुनाफा वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10.4 फीसदी बढक़र 4,074 करोड़ रुपये हो गया। तीसरी तिमाही के मुकाबले चौथी तिमाही में कंपनी के निवल मुनाफे में 12.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

इन्फोसिस ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज की रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसका समेकित राजस्व पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19.1 फीसदी बढक़र 21,539 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन इस साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले तकरीबन सपाट (0.6 फीसदी) रहा।

इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोॢटंग स्टैंडर्डस (आईएफआरएस) के तहत निवल आय पिछले साल के मुकाबले 1.6 फीसदी बढक़र 58 करोड़ डॉलर हो गई, जोकि तिमाही आधार पर 15.5 फीसदी बढ़ी है। आईएफआरएस के तहत सकल आय सालाना आधार पर 9.1 फीसदी बढक़र 306 करोड़ डॉलर हो गई। इसमें तिमाही आधार पर 2.4 फीसदी की वृद्धि हुई है।

(IANS)

[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]


[@ सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना पर ऐसा बोले उभरते स्टार पृथ्वी शॉ]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]