इंफोसिस का मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2017 | 

बेंगलुरू। वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस लि. ने वित्त वर्ष 2016-17 में कुल 14,353 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जोकि साल दर साल आधार पर 6.4 फीसदी अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2015-16 में 13,491 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध मुनाफा कमाया था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रपट में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन वित्त वर्ष (2017) में कंपनी के कुल राजस्व में सालाना आधार पर 9.7 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 68,484 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष (2016) में यह 62,441 करोड़ रुपये थी।
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिर्पोटिंग मानक (आईएफआरएस) के तहत समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के कुल आय में सालाना आधार पर 4.3 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 214 करोड़ डॉलर रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 205.2 करोड़ डॉलर थी। इस दौरान कंपनी के राजस्व में सालाना आधार पर 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 1020.8 करोड़ डॉलर रही, जबकि वित्त वर्ष 2016 में यह 950.1 करोड़ डॉलर थी। (आईएएनएस)
[@ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]
[@ लाइव शो में अभिनेत्री से पूछा ऐसा सवाल कि....]
[@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]