इंफोसिस का मुनाफा 3,483 करोड़ रुपये
Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2017 | 

बेंगलुरू। सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस लि. का मुनाफा वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 3,483 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर पिछले साल की समान अवधि में हुई 3,436 करोड़ रुपये की आय से 1.4 फीसदी अधिक है, जबकि पिछली तिमाही की तुलना में 3.3 फीसदी कम है। इसके पिछली तिमाही में कंपनी को 3,603 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) में दाखिल की गई नियामकीय रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 1.8 फीसदी बढक़र 17.078 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 16,782 करोड़ रुपये थी। वहीं, पिछली तिमाही में कंपनी का राजस्व 17,120 करोड़ रुपये था।
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानक (आईएफआरएस) के तहत सालाना आधार पर चालू वित्त की पहली तिमाही में कंपनी के आय में 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 58.1 करोड़ डॉलर रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 51.1 करोड़ डॉलर थी। वहीं, पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी की आय 0.4 फीसदी बढ़ी है, जोकि 54.3 करोड़ डॉलर थी।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का राजस्व सालना आधार पर 6 फीसदी बढक़र 265.1 करोड़ डॉलर रहा, जोकि एक साल पहले की समान तिमाही में 250.1 करोड़ डॉलर थी। वहीं, पिछली तिमाही में यह 256.9 करोड़ डॉलर थी, इस तरह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3.2 फीसदी अधिक रही है।
(आईएएनएस)
[@ परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी]
[@ रिहाना ने अपने पूर्व प्रेमियों पर निशाना साधा ]
[@ बनना है चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट...तो पढें]