businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस:आय वृद्धि परिदृश्य दहाई अंकों में

Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys keeps income hike scenerio in decimals 29260बेंगलुरू। प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने वर्ष 2015-16 में शानदार आय वृद्धि दर्ज करते हुए वर्ष 2016-17 के लिए डॉलर मूल्य में आय वृद्धि का परिदृश्य शुक्रवार को 12.8 प्रतिशत रखा।

कंपनी ने यहां जारी अपने बयान में कहा,हमारी समेकित सालाना आय वृद्धि अनुमान 2016-17 के लिए डॉलर मूल्य में मार्च 2016 की विनिमय दर (66.26 रूपए प्रति डॉलर) के मुताबिक 11.8-13.8 फीसदी (12.8 फीसदी) और स्थिर मुद्रा में 11.5-13.5 फीसदी है। रूपए मूल्य में कंपनी ने कहा कि वर्ष 2016-17 में समेकित आय मार्च 2016 की मुद्रा विनिमय दर 66.26 रूपए प्रति डॉलर के आधार पर 12.7-14.7 फीसदी के दायरे में बढने का अनुमान है। 2015-16 में आय में 17 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिर मुद्रा के लिहाज से कंपनी ने भारतीय लेखापरीक्षा मानक के तहत समेकित आय 11.5-13.5 फीसदी बढने का अनुमान जताया।

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी एमडी रंगनाथन ने बयान में कहा, 2015-16 में हमारी विकास की गति बेहतर हुई और हमने बाहरी कारोबारी माहौल का सही तरीके से सामना किया है। हम अपनी क्षमता का उपयोग करते हुए लाभ में रहते हुए विकास करने पर आगे भी ध्यान देते रहेंगे। कंपनी का शुद्ध लाभ भारतीय लेखापरीक्षा मानक के मुताबिक 2015-16 में साल-दर-साल आधार पर 9.4 फीसदी अधिक 13,491 करोड रूपए रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी समेकित आय इस दौरान साल-दर-साल आधार पर 17.1 फीसदी बढकर 62,441 करोड रूपए रही। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत 2015-16 में शुद्ध लाभ 1.9 फीसदी बढकर 2.052 अरब डॉलर रहा और आय 9.1 फीसदी बढकर 9.501 अरब डॉलर रही। 2015-16 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ भारतीय लेखापरीक्षा मानक के मुताबिक साल-दर-साल आधार पर 16 फीसदी अधिक 3,597 करोड रूपए रहा। वहीं, उसकी समेकित आय चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 23.4 फीसदी बढकर 16,550 करोड रूपए रही। जनवरी-मार्च तिमाही में आईएफआरएस के तहत शुद्ध लाभ सात फीसदी बढकर 53.3 करोड डॉलर रहा और आय 13.3 फीसदी बढकर 244.6 करोड डॉलर रही।

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने बयान में कहा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में मेरे प्रथम वर्ष में कंपनी की इस उपलब्धि पर मुझे गर्व है। मुझे हालांकि सामने मौजूदा जिम्मेदारियों का भी भान है।

कंपनी के बयान के मुताबिक उसने अपनी सहायक इकाइयों सहित दुनियाभर में चौथी तिमाही में 89 नए ग्राहक जोडे जबकि पूरे वित्त वर्ष में 325 नए ग्राहक जो़डे। इस तरह उसके ग्राहकों की संख्या साल-दर-साल आधार पर 950 से बढकर 1,092 हो गई। अपनी टीम की इस चौथाई और इस वर्ष की उपलब्धि पर मुझे गर्व है। कंपनी ने 2015-16 के लिए पांच रूपए अंकित मूल्य वाले अपने शेयरों पर 285 फीसदी (रूपए मूल्य में) या 14.25 रूपए अंतिम लाभांश की भी घोषणा की है। पिछले कारोबारी वर्ष की प्रथम छमाही में प्रति शेयर 10 रूपए या 200 फीसदी लाभांश को मिलाकर कारोबारी वर्ष 2015-16 में कंपनी का कुल लाभांश 24.25 रूपए या 485 फीसदी हो गया।

कंपनी के शेयर बुधवार को बीएसई में 1,172.05 रूपए पर बंद हुए थे। गुरूवार को देश के शेयर बाजार डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर बंद रहे। शुक्रवार को भी बाजार रामनवमी के अवसर पर बंद हैं। गत कारोबारी वर्ष की समाçप्त पर कंपनी के पास सुरक्षित नकदी और प्रतिभूति का कुल मूल्य 34,468 करोड रूपए (5.2 अरब डॉलर) हो गया, जो एक तिमाही पहले 31,526 करोड रूपए (4.8 अरब डॉलर) और एक साल पहले 32,585 करोड रूपए (5.2 अबर डॉलर) था। (आईएएनएस)