इनफोकस लॉन्च करेगा ‘आधार’ आइरिस स्कैनर वाला स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2016 | 

नई दिल्ली। अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी इनफोकस जल्द ही भारत में ऐसा
स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है जो आधार ऑथेंटिकेशन इस्तेमाल करेगा। बताया जा
रहा है कि इस फोन में आइरिस स्कैनर लगा होगा। अगले साल लॉन्च होने वाले इस
स्मार्टफोन की कीमत 12000 रुपये के करीब होगी। कंपनी का कहना है कि भारत
सरकार ने इसे STQC (स्टैंडर्डाइजेशन टेस्टिंग ऐंड क्वॉलिटी सर्टिफिकेशन)
हासिल की है। आधार प्रॉजेक्ट से जुड़े बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए आइरिस
रिकॉग्निशन डिवाइसेज इस्तेमाल करने के लिए STQC सर्टिफिकेशन दी जाती है।
इनफोकस
इंडिया के कंट्री हेड सचिन थापर ने कहा है कि इनफोकस के स्मार्टफोन
IriTech का सुपीरियर इमेज क्वॉलिटी असेसमेंट ऐल्गॉरिदम होगा, जिससे सही
आइडेंफिकेशन होगी। आधार के अलावा IriTech अमेरिका, केन्या और कोलंबिया में
सरकारी एजेंसियों के साथ भी काम करती है।
कंपनी इस तरह के आधार पर
आधारित बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन वाले और स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की भी
योजना बना रही है। अभी सिर्फ सैमसंग ही ऐसी कंपनी है, जिसने अपने गैलक्सी
टैब आइरिस में Delta ID s की ActiveIRIS टेक्नॉलजी इस्तेमाल की है।
यह है फीचर्स-बताया
जा रहा है कि आइरिस स्कैनर वाले इस डिवाइस का नाम एम425 होगा, जो इनफोकस
बिंगो 20 (एम425) का ही एक वैरियंट होगा। इसे 2 से 3 महीनों में लॉन्च किया
जाएगा। गौरतलब है कि ड्यूलसिम इनफोकस बिंगो 20 (एम425) स्मार्टफोन 4जी
VoLTE सपॉर्ट करता है। ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन
में 1.5 GHZ क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम लगाई गई है। डिस्प्ले
4.5 इंच है और इंटरनल मेमरी 8 जीबी है। बैटरी 2300 एमएचए है।