businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महंगाई दर 2018 तक दो-छह फीसदी के बीच रहेगी!

Source : business.khaskhabar.com | Nov 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 inflation rate may touch 2 6 percent till 2018 end as rbi targetted 122254चेन्नई। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिंच रेटिंग्स ने सोमवार को अनुमान जाहिर किया कि साल 2018 के अंत तक महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के मध्यकालिक लक्ष्य दो-छह फीसदी को स्पर्श करेगी। रेटिंग एजेंसी ने अपनी द्विमासिक समीक्षा में कहा, फिंच का अनुमान है कि मुद्रास्फीति साल 2018 के अंत तक आरबीआई के मध्यकालिक लक्ष्य के अनुरूप दो-छह फीसदी के बीच रहेगी।

एजेंसी ने कहा,आरबीआई की नीति में तब के मुकाबले में अभी का स्वरूप यह तय करेगा कि क्या मुद्रास्फीति को लक्षित नया ढांचा सही मायने में शासन में बदलाव है। फिंच ने कहा कि रघुराम राजन के आरबीआई गवर्नर के रूप में तीन साल के कार्यकाल में रूपया स्थिर था, इसलिए शायद यह समझ में आता है कि उनके जाने से थोडी घबराहट फैली है।

फिंच वायर के वरिष्ठ विश्लेषक डेन मार्टिन ने कहा,हालांकि आरबीआई को चलाने के लिए राजन के जैसा ही हाईप्रोफाइल गर्वनर चाहिए, ऎसा नहीं है। क्योंकि केंद्रीय बैंक की प्राथमिकता महंगाई और आर्थिक स्थिरता है। आरबीआई के नए प्रमुख अब उर्जित पटेल हैं। साथ ही नवस्थापित छह लोगों की मौद्रिक नीति समिति ही मौद्रिक नीति के फैसले लेती है। राजन के जाने के बाद इस समिति की पहली बैठक में ब्याज दरों में कटौती का निर्णय लिया गया। (आईएएनएस)