नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद औद्योगिक उत्पादन में जनवरी में 2.7 फीसदी की
वृद्धि देखने को मिली है। आधिकारिक आंकडों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी)के अंतगर्त औद्योगिक उत्पादन साल 2016 के
दिसंबर में मामूली गिरावट के साथ (-)0.10 फीसदी रही, जबकि इसके पिछले साल
की समान अवधि में यह (-)1.6 फीसदी थी।
[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये 5 उपाय]
[@ स्लिम और हॉट दिखने के लिए आजमाए यह टिप्स]
[@ गुरू चाण्डाल योग]