औद्योगिक उत्पादन 4.2फीसदी गिरा,महंगाई दर 4.38 फीसदी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2014 | 

नई दिल्ली। ताजा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के मुताबिक अक्टूबर 2014 में औद्योगिक उत्पादन में 4.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। एक साल पहले समान अवधि में भी 1.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंक़डे के मुताबिक सितंबर 2014 में औद्योगिक उत्पादन 2.5 फीसदी बढा था। अगस्त 2014 में यह 0.4 फीसदी बढा था। अप्रैल-अक्टूबर की समग्र अवधि के लिए औद्योगिक उत्पादन 1.9 फीसदी बढा जबकि एक साल पहले समान अवधि के लिए यह दर 0.2 फीसदी था।
उपभोक्ता महंगाई दर सर्वाधिक नीचे...
उपभोक्ता महंगाई दर नवंबर में 4.38 फीसदी रही, जो एक साल पहले 11.16 फीसदी थी। यह जानकारी शुक्रवार को सरकारी आंकडे से मिली। उपभोक्ता महंगाई दर का यह आंकडा जनवरी 2012 में इस तरह के आंकडे जुटाने का कार्यक्रम शुरू करने के बाद से सर्वाधिक निचला स्तर है। लगातार चौथे महीने इसमें गिरावट रही है। अक्टूबर 2014 में यह दर 5.52 फीसदी थी। शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ता महंगाई दर नवंबर में 4.69 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 4.09 फीसदी रही। उपभोक्ता खाद्य महंगाई दर 3.14 फीसदी रही, जो अक्टूबर में 5.59 फीसदी थी।