businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

औद्योगिक उत्पादन में 0.8 फीसदी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 industrial production down by 08 percentfourth fall in six months 44392नई दिल्ली। देश के औद्योगिक उत्पादन में अप्रैल 2016 में 0.8 फीसदी गिरावट दर्ज की गई जिसमें एक महीने पहले 0.30 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी और एक साल पहले समान अवधि में तीन फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकडों के मुताबिक विनिर्माण क्षेत्र में 3.1 फीसदी गिरावट का कुल औद्योगिक उत्पादन गिरावट में प्रमुख योगदान रहा। विनिर्माण क्षेत्र आईआईपी का सबसे बडा घटक है। अन्य दो महत्वपूर्ण उपसूचकांकों में बिजली क्षेत्र का उत्पादन 14.6 फीसदी बढा, जबकि खनन उत्पादन 1.4 फीसदी बढा।

गत छह महीनों में सूचकांक में चार मर्तबा गिरावट दर्ज की गई है, जबकि फरवरी और मार्च में क्रमश: दो फीसदी और 0.3 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। औद्योगिक उत्पादन में बडी वृद्धि अक्टूबर 2015 में 9.87 फीसदी दर्ज की गई थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंक़डे के मुताबिक आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन अप्रैल में 8.5 फीसदी बढा। इन आठ उद्योगों का आईआईपी में 38 फीसदी योगदान होता है।

ताजा आंकडे के मुताबिक आलोच्य अवधि में पूंजीगत वस्तु का उत्पादन 24.9 फीसदी कम रहा। उपभोक्ता वस्तु का उत्पादन 1.2 फीसदी घटा और उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तु का उत्पादन 9.7 फीसदी घटा। दूसरी ओर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु उत्पादन 11.8 फीसदी बढा। मध्यवर्ती वस्तुओं का उत्पादन 3.7 फीसदी और बुनियादी वस्तुओं का उत्पादन 4.8 फीसदी बढा। बयान में कहा गया है, उद्योगों के संदर्भ में विनिर्माण क्षेत्र के 22 उद्योगों में से नौ में उत्पादन साल-दर-साल आधार पर घट गया। (आईएएनएस)