औद्योगिक उत्पादन में 1.2 फीसदी की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2017 | 

नई दिल्ली। देश के औद्योगिक उत्पादन में फरवरी माह में गिरावट देखी गई है और यह (-)1.2 फीसदी रही। आधिकारिक आंकड़ों से बुधवार को यह जानकारी मिली।
औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में कारखाना उत्पादन (-)1.2 फीसदी रही, जबकि जनवरी में इसमें 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी। वहीं, पिछले साल फरवरी में इसमें 1.9 फीसदी की तेजी देखी गई थी।
(आईएएनएस)
[@ उम्र में छोटे हैं अजय , मैं 49 वर्ष की]
[@ ऐसे मरीजों के लिए जानलेवा है शराब]
[@ ऎसी हरकतें जिसे देख भूल जाएंगे Doggy पालना]