businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडसइंड बैंक ने तीसरी तिमाही के नेट मुनाफे में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indusind bank reports 17 percent rise in third quarter net profit 613450मुंबई। इंडसइंड बैंक ने तीसरी तिमाही के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। इंडसइंड बैंक ने गुरुवार को बताया कि 2,297.8 करोड़ रुपये के साथ उसे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 17.3 फीसदी का नेट मुनाफा हुआ है।

पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 1,959.2 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में कर्ज 20 प्रतिशत बढ़कर 3,27,057 करोड़ रुपये हो गया, जबकि जमा में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। तिमाही के लिए नेट ब्याज आय 18 प्रतिशत बढ़कर 5,296 करोड़ रुपये हो गई।

चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) घटकर कुल कर्ज का 1.92 फीसदी रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में एनपीए कुल कर्ज का 2.06 फीसदी था।

दूसरी ओर, तिमाही में बैंक का नेट एनपीए भी घटकर 0.57 प्रतिशत रहा जो साल भर पहले 0.662 प्रतिशत था।

--आईएएनएस

[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]