इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ 25.25 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2016 | 

मुंबई। निजी क्षेत्र के बैंक इंडसइंड बैंक ने कहा कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ गत कारोबारी साल की चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 25.25 फीसदी बढक़र 620.35 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 495.27 करोड़ रुपये था।
बैंक ने गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय सूचना में कहा कि बैंक की कुल आय आलोच्य अवधि में 4,044.49 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,278.06 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही कुल खर्च बढक़र 2,893.30 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,427.55 करोड़ रुपये था।
सालाना आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 27.46 फीसदी बढक़र 2,286.45 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,793.72 करोड़ रुपये था।
बैंक की कुल आय बढक़र 14,877.61 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 12,239.97 करोड़ रुपये थी।(आईएएनएस/सिन्हुआ)