इंडस ओएस, फ्रीचार्ज ने नया डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2017 | 

नई दिल्ली। बहुभाषी घरेलू ऑपरेटिंग सिस्टम ब्रांड इंडस ओएस ने फ्रीचार्ज की भागीदारी के साथ गुरुवार को नए डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म को लांच किया। इस प्लेटफार्म का नाम ‘रिचार्ज 2.0’ रखा गया है, जिससे ग्राहक सिंधु फोन डॉयलर पर एक टच कर के फ्रीचार्ज की मदद से रिचार्ज कर सकेंगे।
इंडस ओएस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश देशमुख ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य सही जानकारी के साथ स्मार्ट निर्णय लेने में प्रीपेड उपभोक्ताओं को सक्षम बनाना है।’’ ग्राहक अब रोजाना, साप्ताहिक और मासिक बैलेंस, प्रयोग, डेटा, टॉक टाइम आदि की समीक्षा कर पाएंगे।
फ्रीचार्ज के मुख्य कार्यकारी अधिकाी गोविंद राजन ने बताया, ‘‘फ्रीचार्ज अनुभव अब 12 प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं में इंडस ओएस के साथ उपलब्ध है, जो क्षेत्रीय स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की भी सेवा का अवसर प्रदान करेगा।’’
(आईएएनएस)
[@ साल 2016 : इन स्मार्टफोन में लाजवाब फीचर्स, फिर भी नहीं जीत पाए दिल ]
[@ वस्त्र बताते हैं व्यक्तित्व,व्यवसाय,चरित्र के बारे में...]
[@ सेलिब्रिटिज का बाइकिंग शौक, देखिए कलेक्शन]