businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत-प्रशांत आर्थिक ढांचे से विकास गहरा होगा, समृद्धि आएगी : भारत

Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indo pacific economic framework will deepen development bring prosperity india 549952नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय के नेतृत्व वाले अंतर-मंत्रालयी प्रतिनिधिमंडल ने पिछले हफ्ते इंडोनेशिया के बाली में संपन्नता के लिए दूसरे हिंद-प्रशांत आर्थिक ढांचे (आईपीईएफ) वार्ता में हिस्सा लिया, जहां इसने दोहराया कि ढांचा आर्थिक जुड़ाव को गहरा करेगा और क्षेत्र में व्यापार और निवेश में वृद्धि के माध्यम से समावेशी विकास को बढ़ावा देना। वार्ता के दौर (जो 13 मार्च और 19 मार्च के बीच आयोजित किया गया था) के दौरान, भारत के मुख्य वार्ताकार और अन्य प्रतिनिधियों ने भी आईपीईएफ देशों और अन्य संबंधित हितधारकों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।
बाली दौर के दौरान आईपीईएफ के सभी चार स्तंभों अर्थात् व्यापार, आपूर्ति श्रृंखला, स्वच्छ अर्थव्यवस्था और निष्पक्ष अर्थव्यवस्था (कराधान और भ्रष्टाचार विरोधी) पर चर्चा हुई।
आईपीईएफ भागीदारों ने अपनी संबंधित अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक प्रतिस्पर्धा और समृद्धि के लिए एक साझा दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए ठोस लाभों को साकार करने के उद्देश्य से पूरे 2023 में एक आक्रामक बातचीत कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्ध किया है।
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया और मलेशिया सहित 13 अन्य देशों के वार्ताकारों ने भी बाली वार्ता दौर में भाग लिया।
--आईएएनएस

[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]