businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडिगो के बेड़े में 13 विमान शामिल, शुरू होंगी 10 अतिरिक्त उड़ानें

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indigo grows fleet size announces 10 additional frequencies 150068नई दिल्ली। यात्रियों को कम किराए में हवाई यात्रा की सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी इंडिगो ने शनिवार को कहा कि उसे 27 दिसंबर को 13 नए एयरबस ए-320 मिले हैं। इसके साथ ही उसने 10 अतिरिक्त उड़ानें बढ़ाने की घोषणा की है।

एयरलाइन के अनुसार, इन नए विमानों के आने के बाद उसके सेवा संचालन के 125 माह की अवधि में बेड़े के विमानों की संख्या बढक़र 125 हो गई है।  

इस किफायती विमान सेवा ने अतिरिक्त उड़ानें संचालित करने की घोषणा की है जिन्हें इसने संगठित मार्गों के नेटवर्क और मौजूदा मार्गों पर बढ़ती मांग के अनुरूप करार दिया है।

अतिरिक्त उड़ानें एक जनवरी 2017 से प्रभावी हो जाएंगी। विमानों की नई उड़ानें गोवा, कोयंबटूर, भुवनेश्वर और विसाखापत्तनम के लिए होंगी।

इंडिगो के अध्यक्ष पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने एक बयान में कहा, हमारे संचालन के 125 माह में 125 विमानों की सेवा वास्तव में हम लोगों के लिए एक उल्लेखनीय अवसर है। इसने हमारी इस उद्योग के प्रति प्रतिबद्धता और  यात्रियों को उड़ान का सबसे अच्छा अनुभव दिलाने के हमारे वादे को निभाने की पुष्टि करता है। (आईएएनएस)

[@ एक ने छोडी तो दूसरों के लिए सुपरहिट हो गई ये फिल्में! ]


[@ आलिया को ऑडीQ-5 प्यारी, प्रियंका की पोर्श-कैनन से यारी]


[@ मां‍गलिक दोष का हव्वा नहीं, निवारण के ये तरीके अपनाएं]