नई दिल्ली। विमानन कंपनी इंडिगो ने बुधवार को सात नए घरेलू उड़ानों की घोषणा की। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ इंडिगो 25 मार्च 2018 से हैदराबाद-नागपुर-हैदराबाद सेक्टर के लिए प्रतिदिन दो सीधी उड़ानों का संचालन करेगी। इसके अलावा कंपनी हैदराबाद-मंगलौर-हैदराबाद सेक्टर के लिए प्रतिदिन तीन उड़ानों का संचालन करेगी।’’[@ केट मॉस की प्राइवेट फोटो ऑनलाइन लीक]
[@ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]
[@ डॉक्टरी,इंजीनियरिंग छोडो, शौक को बनाएं करिअर]