विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन दो साल के उच्चतम स्तर पर : एचएसबीसी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2015 | 

नई दिल्ली। भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर दिसंबर के दौरान दो साल के उच्चतम स्तर पर रहा और 2014 देश-विदेश के मिले आर्डर में जोरदार बढोतरी के साथ समाप्त हुआ। यह बात शुक्रवार को एचएसबीसी के सर्वेक्षण में कही गई। एचएसबीसी इंडिया का खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) दिसंबर में 54.5 पर रहा जो पिछले महीने दर्ज 53.3 के स्तर से उपर है। विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन लगातार 14 महीने बढा और दिसंबर में दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस सूचकांक का 50 से उपर रहना वृद्धि और इसके नीचे संकुचन का संकेतक है। एचएसबीसी के भारत संबंधी मामलों के मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजल भंडारी ने कहा "दिसंबर में विमिर्नाण की गतिविधियां तेज हुई हैं जिसमें प्रमुख योगदान देश-विदेश दोनों जगहों से नए आर्डर में आई तेजी ने किया। विनिर्माण कंपनियों ने दिसंबर में नए निर्यात कारोबार में और बढोतरी दर्ज की।