businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी पूंजी भंडार बढक़र 367 अरब डॉलर हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Nov 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indias foreign exchange reserves has increased to 367 billion dollar 117948मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 28 अक्टूबर को 1.66 करोड़ डॉलर बढकर 367.15 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक, 28 अक्टूबर को विदेशी पूंजी भंडार बढकर 367.15 अरब डॉलर हो गया, जबकि 21 अक्टूबर को यह 367.14 अरब डॉलर था। विदेशी पूंजी भंडार में सर्वाधिक योगदान देने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां समीक्षाधीन सप्ताह में 21.6 अरब डॉलर बढकर 341.94 अरब डॉलर रहीं।
विदेशी पूंजी भंडार में अमेरिकी डॉलर के अलावा 20-30 प्रतिशत अन्य प्रमुख वैश्विक मुद्राएं, प्रतिभूति एवं बांड्स होते हैं। देश का स्वर्ण भंडार हालांकि 21.40 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।
इसके साथ ही विशेष निकासी अधिकार 19 लाख डॉलर घटकर 1.46 अरब डॉलर हो गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद भंडार 31 लाख डॉलर गिरकर 2.34 अरब डॉलर रहा।