businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दूरसंचार क्षेत्र में 10 अरब डॉलर एफडीआई

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian telecom sector got 10 bn dollar fdi in eight months of 2016 17 official 132198नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष के प्रथम आठ महीनों में 10 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्राप्त हुआ है। दूरसंचार सचिव जे. एस. दीपक ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दीपक ने कहा, ‘‘दूरसंचार क्षेत्र में सुधार को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इस क्षेत्र को वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान 1.3 अरब डॉलर एफडीआई हासिल हुई थी और वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान 2.9 अरब डॉलर रही थी। जबकि वित्त वर्ष 2016-17 के पहले आठ महीनों में ही 10 अरब डॉलर से ज्यादा एफडीआई प्राप्त हुआ है।’’

यूएसएसडी आधारित मोबाइल बैंकिंग लेनदेन को लेकर दीपक ने कहा, ‘‘न केवल यूएसएसडी को लोकप्रिय बनाने की जरूरत है, बल्कि इसे सरल बनाने की भी जरूरत है।’’

यूएसएसडी सेवा के माध्यम से फीचर फोन में बैंक अकाउंट का बैलेंस जाना जा सकता है और भुगतान भी किया जा सकता है। (आईएएनएस)