businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेलवे 5 साल में करेगा 140 अरब डॉलर निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian railways to invest 140 billion dollars in infrastructure 44006 कोलकाता। भारतीय रेल अगले पांच साल में अवसंरचना और सेवाओं की गतिशीलता पर 140 अरब डॉलर निवेश करेगा। यह बात गुरूवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कही।

प्रभु ने एमसीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक कार्यRम में कहा, भारतीय रेल अगले पांच साल में 140 अरब डॉलर खर्च करेगा। हमने लोकोमोटिव पर 94 हजार करोड रूपये निवेश किए हैं और हमने 40 हजार करोड और निवेश करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि विकास में तेजी लाने के लिए देश में जीडीपी का 10-11 फीसदी अवसंरचना पर खर्च होना चाहिए। हमारा ध्यान अवसंरचना पर है और अवसंरचना के विभिन्न क्षेत्रों में परिवहन एक प्रमुख क्षेत्र है।

मंत्री ने कहा कि एक गतिशीलता निर्देशिका पर काम चल रहा है, जिसका मकसद अवसंरचना के सभी पहलुओं का उपयोग कर गाडियों की औसत गति बढाना है। उन्होंने कहा, हमने एक लाख करोड रूपये के अनुमानित खर्च के साथ उच्च रफ्तार रेल परियोजना बनाई है और सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के लिए प्रक्रिया जारी है। मंत्रालय गैर किराया आय बढाने पर भी विचार कर रहा है। (आईएएनएस)