businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डाक भुगतान बैंक शाखाओं की शुरूआत

Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian postal payment bank branches innaugerated 165243नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटी ने सोमवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखाओं की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि डाकघरों के नेटवर्क से हर घर के दरवाजे तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचेंगी। वित्त मंत्री ने संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के साथ रायपुर और रांची के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखाओं की रिमोट से शुरूआत की।

जेटली ने कहा,डाकिया हर घर को जोडता है। वे हर घर तक बैंकिंग गतिविधियों को पहुंचा सकते हैं। बैंकिंग आप के घर के दरवाजे तक पहुंच सकती है। डाकघरों का नेटवर्क इसे हकीकत में बदल सकता है। उन्होंने कहा कि देश में कुल 1.55 लाख डाकघर हैं और डाकिये बैंक के रूप में काम करके बैंकिंग को बढावा दे सकते हैं। जेटली ने कहा कि इस साल सितंबर तक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) की 650 शाखाएं खोली जाएंगी।

उन्होंने कहा,भारतीय रिजर्व बैंक ने पेमेंट बैक की घोषणा 2015 में की थी। इसका असर अब देखा जा रहा है। पेमेंट बैंक की कोई भौगोलिक सीमा नहीं होती है। टेलीफोन कंपनियों के स्टोर पेमेंट बैंक के रूप में काम करेंगे। देश के डाकघर बैंक की शाखाओं में बदल जाएंगे।

जेटली ने कहा कि पेमेंट बैंक से पारंपरिक बैंक को तग़डी प्रतिस्पर्धा मिलेगी, क्योंकि इनकी परिचालन लागत कम होती है। वित्त मंत्री ने कहा आईपीपीबी की शाखाएं वित्तीय समावेशन की खाई को पाटने में बडी भूमिका निभाएंगी, जो कि देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। (आईएएनएस)

[@ काली कलौंजी के चमत्कारी लाभ]


[@ आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े]


[@ वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!]