businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय पीसी बाजार में 6.6 प्रतिशत की गिरावट, 2023 में बिक्री 1.39 करोड़ यूनिट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 21, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian pc market declines by 66 percent sales to reach 139 crore units in 2023 620142नई दिल्ली । भारत के पारंपरिक पीसी बाजार (डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन सहित) में 2023 में 1.39 करोड़ यूनिट की बिक्री हुई जो एक साल पहले के मुकाबले 6.6 प्रतिशत कम है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि एचपी बाजार में अग्रणी रहा।

इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के अनुसार, डेस्कटॉप श्रेणी में 6.7 प्रतिशत (साल-दर-साल) की वृद्धि हुई। वहीं नोटबुक और वर्कस्टेशन की बिक्री क्रमशः 11.1 प्रतिशत और 14 प्रतिशत घट गई।

आईडीसी इंडिया के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक भरत शेनॉय ने कहा, "महामारी के बाद बाजार की कमजोर धारणा के कारण उपभोक्ता मांग में कमी आई, जिसके परिणामस्वरूप जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच शिपमेंट में भारी गिरावट आई।"

पहली छमाही में कमज़ोरी के बाद 2023 की दूसरी छमाही में बाज़ार में साल-दर-साल आधार पर ओवरऑल 12.9 प्रतिशत का उछाल आया। वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान डेस्कटॉप और नोटबुक दोनों में क्रमशः 16.8 प्रतिशत और 9.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एचपी, जिसने बाजार का नेतृत्व किया, की पिछले साल 31.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी। यह क्रमशः 33.6 प्रतिशत और 29.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ वाणिज्यिक और उपभोक्ता दोनों क्षेत्रों में सबसे आगे रहा।

लेनोवो ने 16.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि डेल टेक्नोलॉजीज 15.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही। इसकी बिक्री में 2023 में 24.5 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई।

--आईएएनएस

[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]