businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय एआई स्टार्टअप नेयसा ने जुटाए 20 मिलियन डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian ai startup neysa raises $20 million 630848मुंबई । एआई क्लाउड और प्लेटफॉर्म-ए-ए-सर्विस (पीएएएस) स्टार्टअप नेयसा ने बुधवार को कहा कि उसने मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया, नेक्सस वेंचर पार्टनर्स और एनटीटीवीसी निवेश फर्मों से 20 मिलियन डॉलर (लगभग 166 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

शरद सांघी (सीईओ) और अनिंद्या दास (सीटीओ) द्वारा स्थापित स्टार्टअप ने कहा कि फंडिंग भारत और वैश्विक बाजारों में कंपनियों के लिए जनरेटिव एआई क्लाउड प्लेटफॉर्म को एक सेवा और अवलोकन के रूप में चलाने में मदद करेगी।

सांघी ने कहा, "हमारा लक्ष्य नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस फंडिंग का लाभ उठाना है, हमारे ग्राहकों को हमारे एंड-टू-एंड जेनरेटिव एआई पास इकोसिस्टम और हमारे एआई-इंजीनियर्ड ऑब्जर्वेबिलिटी प्लेटफॉर्म की शक्ति से सहायता करना है।"

नेयसा इस साल तीसरी तिमाही में अपनी सेवाएं जारी करने की योजना बना रही है।

दास ने कहा, "यह फंडिंग एआई को लोकतांत्रिक बनाने, सभी आकार की कंपनियों के नवाचार को बढ़ावा देने के हमारे मिशन को आगे बढ़ाएगी।"

नेयसा ने कहा कि इससे उद्यमों को अपने डेटा और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी।

मैट्रिक्स पार्टनर्स के एमडी अवनीश बजाज ने कहा, "वैश्विक स्तर पर उद्यम, और यहां तक ​​कि भारत में भी, एआई देशी क्लाउड कंप्यूटिंग में बदलाव में मदद करने के लिए उत्सुक हैं और भारत में उनके साथ साझेदारी करने के लिए हमारी टीम बेहतर और अधिक अनुभवी है।"

--आईएएनएस

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]