businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियामार्ट ने सर्वश्रेष्ठ बिजनेस एप का पुरस्कार जीता

Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indiamart wins best business app award 236722नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस इंडियामार्ट को बेंगलुरू में आयोजित की गई ग्लोबल मोबाइल एप समिट अवाड्र्स, 2017 में व्यापारिक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एप का पुरस्कार दिया गया है। यह एप खरीदारों को संबंधित विक्रेताओं से मिलाता है और उन्हें आसानी से व्यापार करने में मदद करता है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस एप को इसके फीचर्स, अनुकूलित समाधानों और यूजर के अनुभवों के लिए पुरस्कृत किया गया है। प्ले स्टोर में 4.4 की रेटिंग के साथ, इंडियामार्ट एप ई-कॉमर्स व ऑनलाइन मार्केटप्लेस वर्ग में शीर्ष स्थान पर है। इंडियामार्ट को इसके 67 प्रतिशत प्रयोक्ताओं ने 5 स्टार रेटिंग दी है।

इंडियामार्ट के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘इंडियामार्ट में, हम ग्राहक को पहले ध्यान में रखते हुए उत्पाद बनाने पर विश्वास करते हैं। 2013 में जब मोबाइल एक प्रमुख प्लेटफार्म बनना शुरू हुआ, हमने एक ऐसे एप की जरूरत महसूस की, जो हमारे खरीदारों और विक्रेताओं की जरूरत को पूरा कर सकता हो। पिछले 4 सालों में, हमने अपने एप यूजर्स की हर एक फीडबैक पर ध्यान दिया है और एक अनूठे अनुभव का निर्माण करने के लिए संसाधनों पर निवेश किया।’’

यह एप एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज पर उपलब्ध है और इसे करीब 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। (आईएएनएस)


[@ घर के काम करने से होगा टू इन वन फायदा, कैसे तो पढें इसे]


[@ आंखों की सुंदरता बढाने का तरीका]


[@ हॉलीवुड के लिए भारत बडा बाजार, इन फिल्मों की कमाई करोडों में]