businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियामार्ट ने भुगतान क्षेत्र में रखा कदम

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indiamart steps in payment area 184177नई दिल्ली। ऑनलाइन बाजार-इंडियामार्ट ने मंगलवार को अपने प्लेटफार्म पर 30 लाख से ज्यादा विक्रेताओं को सक्षम करने के लिए भुगतान क्षेत्र में अपने प्रवेश की घोषणा की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एसएमई के लिए विश्वसनीयता की कमी के मार्गावरोध को दूर करते हुए, क्रेता और विक्रेता सुरक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया है जो विक्रेताओं को भुगतान के जोखिम की चिंता से मुक्त रखता है और क्रेताओं को भुगतान करने से पहले यह सुनिश्चित कराता है कि उन्हें वह उत्पाद या सेवा ही मिलेगी, जिसकी उन्होंने मांग की है।

इंडियामार्ट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘भरोसे का अभाव और विश्वास की कमी जैसी बाधाएं हमारे एसएमई के विकास की संभावना को पीछे धकेलते हैं। ई-कॉमर्स, भुगतान और वित्त का अभिसरण होने के नाते, इन क्षेत्रों को ठीक करने के लिए हमारे पास ज्यादा बड़ी योजना है और एस्क्रो सेवाएं, भुगतान गेटवे, इनवॉइस बनाने और प्राप्यों के प्रबंधन और एसएमई को वित्तपोषित करने जैसे कई सारे उपक्रमों के तहत यह हमारा पहला चरण है। भारत में पांच करोड़ से ज्यादा एसएमई है और हमारा ध्येय उनके लिए आसानी से व्यापार की सहूलियत को सक्षम करना है। इस क्रेता एवं विक्रेता सुरक्षा कार्यक्रम से, हम इस दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं।’’

(आईएएनएस)

[@ रिहाना ने अपने पूर्व प्रेमियों पर निशाना साधा ]


[@ वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!]


[@ पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो करें ये खास उपाय]