businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खुदरा, थोक महंगाई दर में वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india wholesale price inflation at 655 percent in february 183789नई दिल्ली। खुदरा महंगाई दर फरवरी में बढ़कर 3.65 फीसदी रही, जोकि इससे पिछले महीने 3.17 फीसदी थी। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित देश की महंगाई दर में वृद्धि दर्ज की गई है।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा मंगलवार को जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल इसी अवधि में खुदरा महंगाई दर 5.26 फीसदी थी। सीपीआई के आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर में वृद्धि का मुख्य कारण सालाना मुद्रास्फीति में पिछले महीने हुई वृद्धि है, जो 2.01 फीसदी थी, जबकि जनवरी में यह 0.61 फीसदी थी।

सीपीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि ग्रामीण भारत में सालाना खुदरा मुद्रास्फीति की दर फरवरी में 3.67 फीसदी रही, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 3.55 फीसदी थी। ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य मुद्रास्फीति 2.08 फीसदी रही, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 1.87 फीसदी थी।

थोक महंगाई दर में वृद्धि...

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित देश की महंगाई दर में वृद्धि दर्ज की गई है। यह फरवरी 2017 में 6.55 प्रतिशत दर्ज की गई, जो इससे पहले के माह में 5.25 प्रतिशत थी।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2016 में सालाना मुद्रास्फीति दर नकारात्मक 0.85 फीसदी रही थी।(आईएएनएस)


[@ चलेगी भी और उडेगी भी, देखी है कभी ऐसी कार]


[@ जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी]


[@ पाना है नाख़ून के पीलेपन से निजात,तो ये टिप्स... ]