businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विकास दर 7.5 फीसदी रहने का अनुमान : मूडीज

Source : business.khaskhabar.com | May 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india to grow at 75 percent private investment weak moodys 38093मुंबई। देश की विकास दर 2016 और 2017 में करीब 7.5 फीसदी रहेगी, लेकिन इस दौरान निजी निवेश कमजोर रहेगा। यह अनुमान गुरुवार को मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने दिया।

अमेरिकी एजेंसी ने अपने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य 2016-17 में कहा, ‘‘कमोडिटी का शुद्ध आयातक होने के नाते भारत को घटती कमोडिटी कीमतों का लाभ मिला है और विकास में प्रमुख योगदान बढ़ती खपत का रहेगा। विकास दर को स्थायी बनाए रखने के लिए हालांकि घरेलू निजी निवेश में स्थायी सुधार की जरूरत होगी।’’

मूडीज ने कहा कि विकास दर 2016 और 2017 में थोड़ी बढक़र 7.5 फीसदी रहेगी, जो 2015 में 7.3 फीसदी दर्ज की गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘सुस्त वैश्विक विकास दर के कारण 2015 की चौथी तिमाही में कुल निर्यात में साल-दर-साल आधार पर नौ फीसदी गिरावट दर्ज की गई, जिसमें 2015 की प्रथम तीन तिमाहियों में औसतन 5.6 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी।’’

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की विकास दर 2016 में 6.3 फीसदी रहेगी, जो 2015 में 6.9 फीसदी थी।

मूडीज के मुताबिक, जी20 विकसित बाजारों की विकास दर 2016 में 1.7 फीसदी रहने का अनुमान है, जो 2015 में 1.9 फीसदी थी।(IANS)