businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत इस्पात उत्पादह्व में अमेरिका से भी आगे

Source : business.khaskhabar.com | Mar 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india third largest steel manufacturer in worldनई दिल्ली। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बडा इस्पात उत्पादक बन गया है। उसने इस्पात उत्पादन के मामले में अमेरिका को पीछे छो़ड दिया है। चालू साल के पहले 2 माह में देश का इस्पात उत्पादन 1.45 करोड टन रहा है।

अभी तक भारत पिछले 5 साल से इस्पात उत्पादन में चीन, जापान व अमेरिका के बाद चौथे स्थान पर चल रहा था। विश्व इस्पात संघ (डब्ल्यूएसए) के अनुसार जनवरी-फरवरी में भारत की इस्पात उत्पादन की वृद्धि दर सबसे अधिक यानी 7.6 प्रतिशत रही। इस दौरान वैश्विक वृद्धि सिर्फ 0.6 प्रतिशत रही। वैश्विक उत्पादन 12.76 करो़ड टन रहा। वैश्विक इस्पात उत्पादन में लगभग आधा चीन में होता है।

इस अवधि में चीन का इस्पात उत्पादन डेढ प्रतिशत घटकर 6.5 करोड टन रहा। दुनिया के दूसरे सबसे बडे उत्पादक जापान का उत्पादन भी 2.2 प्रतिशत घटकर 1.74 करोड टन रहा। अमेरिका 2010 से लगातार इस्पात उत्पादन में तीसरे स्थान पर बना हुआ था। जनवरी-फरवरी में अमेरिका का इस्पात उत्पादन 1.35 करोड टन रहा।