businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत के इस्पात निर्यात में जनवरी में 224 फीसदी वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india steel exports in january increased 224 percent 174996कोलकाता। भारत के इस्पात निर्यात में जनवरी में 224 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और देश ने मौजूदा वित्त वर्ष (जनवरी-अप्रैल) में 58.65 लाख टन इस्पात का निर्यात किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 71.1 फीसदी अधिक है। इस्पात मंत्रालय की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

ज्वाइंट प्लांट कमेटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जनवरी 2017 में 889,000 टन इस्पात का निर्यात किया गया, जो पिछले साल की तुलना में 224 फीसदी अधिक है और दिसंबर 2016 की तुलना में 19 फीसदी अधिक है।’

वर्तमान वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों के दौरान कुल तैयार इस्पात का आयात पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 37.8 फीसदी गिरकर 60.97 लाख टन रह गया। वहीं जनवरी में आयात पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 41.7 फीसदी गिरकर 6.02 लाख टन हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘साल 2016-17 के अप्रैल-जनवरी की अवधि के दौरान, बिक्री के लिए तैयार कुल इस्पात 8.2874 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल की तुलना में 10.7 फीसदी अधिक है।’

(आईएएनएस)

[@ गजब: एक ऎसा पत्थर जो दूध से दही जमा सकता है ]


[@ पढें अपने पार्टनर का दिमाग]


[@ रिहाना की इस तस्वीर ने मचाया तहलका]