नई दिल्ली। देश में खुदरा महंगाई दर फरवरी में घटकर 4.4 फीसदी हो गई। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी-2018 में भारत में खुदरा महंगाई दर 5.07 फीसदी थी जोकि फरवरी में घटकर 4.4 फीसदी हो गई है। [@ ऎसे बर्तनों में खाने से मर्द बन सकते हैं नपुंसक]
[@ कुदरती उपाय अपनाइये फटापट कद बढाये]
[@ मूलांक के अनुसार हो आपका पर्स, नहीं रहेगी धन की कमी]