businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

WTO व्यापार सुविधा समझौते को मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 25, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india ratifies wto agreement to boost global economic integration 31491संयुक्त राष्ट्र । भारत ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीए) के व्यापार सुविधा समझौता (टीएफए) को मंजूरी दे दी है।डब्ल्यूटीओ में भारत की स्थायी प्रतिनिधि अंजलि प्रसाद ने डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक रोबर्टो अजेवडो को जेनेवा में शुक्रवार को समझौते को स्वीकार करने वाला पत्र सौंपा।

अजेवडो ने कहा, ‘‘भारत आज दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था है और सर्वाधिक विदेशी निवेश पाने वाला देश है। डब्ल्यूटीओ के व्यापार सुविधा समझौते को मंजूर करने से भारत की व्यापारिक लागत घटेगी और वैश्विक अर्थव्यवस्था में इसके एकीकरण में मदद मिलेगी, जिससे देश की आर्थिक विकास दर बढ़ेगी।’’

टीएफए को मंजूर करने वाला भारत 76वां देश है। डब्ल्यूटीओ में 162 सदस्य देश हैं और दो-तिहाई सदस्यों से टीएफए की मंजूरी मिल जाने के बाद समझौता लागू हो जाएगा।

टीएफए पर 2013 में डब्ल्यूटीओ के बाली मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में सहमति बनी थी। समझौते का मकसद व्यापारिक वस्तुओं के निस्तारण और परिवहन में तेजी लाना है।

डब्ल्यूटीओ की विश्व व्यापार रिपोर्ट-2015 के मुताबिक टीएफए लागू होने से वैश्विक वस्तु निर्यात बढक़र 1000 अरब डॉलर सालाना तक पहुंच सकता है।
(IANS)