businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एआर प्रौद्योगिकी के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ता क्षेत्र : फेसबुक

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 india one of the fastest growing regions for ar technology facebook 338940बेंगलुरू। भारत संवर्धित वास्तविकता (एआई) के लिए सबसे तेजी से बढ़ता क्षेत्र हैं और फेसबुक यहां के डेवलपरों और क्रिएटरों के लिए एआर स्टूडियो जैसे टूल मुहैया करा रहा है, ताकि वे विशिष्ट अनुभव का सृजन कर सकें। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

फेसबुक का एआर स्टूडियो एक नया सॉफ्टवेयर सुइट है, जो क्रिएटर्स और डेवलपर्स को फेसबुक कैमरा के उपयोग से शानदान दृश्य प्रभाव उत्पन्न करने में सक्षम बनाता है।

फेसबुक भारत और दक्षिण एशिया के प्लेटफार्म भागीदारी के प्रमुख सत्यजीत सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत एआर प्रौद्योगिकी के लिए सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है। हमारे अत्याधुनिक रचनात्मक पेशकश के माध्यम से हम क्रिएटर्स और डेवलपर्स को आनेवाले कल की उभरती प्रौद्योगिकियों का निर्माण करने की शक्ति प्रदान कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें न तो किसी महंगे हार्डवेयर की जरूरत है और न कि किसी विशेष एप के इस्तेमाल की जरूरत पड़ेगी।’’

फेसबुक का जोर अपने एआर प्लेटफार्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए खोलने पर है तथा एआर को हर किसी की दैनिक आदतों में शामिल कर उपयोगिता प्रदान करना है।
(आईएएनएस)

[@ कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं]


[@ दिमाग को रखना है जवां तो करें ये काम]


[@ क्या आपको पता है मोदी का ये Secret!]