businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मार्च में निर्यात 27 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india march exports up by over 27 percent 198710नई दिल्ली। देश के निर्यात में लगाता सातवें महीने तेजी देखी गई है। इसमें मार्च में 27.59 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आधिकारिक आंकड़ों से गुरुवार को यह जानकारी मिली।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च में निर्यात 27.59 फीसदी बढक़र 29.23 अरब डॉलर रहा, जबकि साल 2016 के मार्च में यह 27.46 अरब डॉलर था।

हालांकि, देश के आयात में भी समीक्षाधीन माह में 45.25 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह 39.66 अरब डॉलर रहा।

इसी प्रकार से समीक्षाधीन माह में व्यापार घाटा 10.43 अरब डॉलर रहा। वहीं, साल दर साल आधार पर व्यापार घाटा साल 2016 के मार्च महीने में 4.39 अरब डॉलर था।
(आईएएनएस)

[@ 12वीं में कम नंबर हैं तो नो टेंशन क्योंकि....]


[@ एक अण्डे के अनेक लाभ]


[@ 37 देशों में मिली यह अनजान खूबसूरत औरतें]