businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विश्व स्तर पर भारत सबसे बड़ा फीचर फोन का बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 india largest feature phone market globally itel leads 471501नई दिल्ली। साल 2020 की चौथी तिमाही में भारत सबसे बड़ा फीचर फोन बाजार रहा, जो वैश्विक फीचर फोन शिपमेंट का 38 फीसदी था। ट्रांससेल होल्डिंग्स के तहत आईटेल 22 प्रतिशत की वैश्विक बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा फीचर फोन निर्माता था।

बाजार शोधकर्ता काउंटरपॉइंट के रिसर्च के अनुसार, 18 प्रतिशत शेयर के साथ सैमसंग भारत में दूसरा सबसे बड़ा फीचर फोन विक्रेता था।

वैश्विक रूप से सैमसंग चौथी तिमाही में चौथा सबसे बड़ा फीचर फोन विक्रेता था। अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में वैश्विक फीचर फोन बाजार में दक्षिण कोरियाई की 8 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जो कि एक तिमाही पहले 10 प्रतिशत थी।

फिनिक्स फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल 17 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर था, जबकि एक अन्य ट्रांससियन ब्रांड टेकनो मोबाइल 10 फीसदी हिस्सेदारी के साथ चौथे स्थान पर था।

वैश्विक फीचर फोन की शिपमेंट चौथी तिमाही में 80 मिलियन यूनिट से अधिक फोन की शिपमेंट 9 प्रतिशत तिमाही-दर-तिमाही बढ़ी, लेकिन एक साल पहले की तुलना में 24 प्रतिशत गिरावट आई है।

जब स्मार्टफोन बाजार की बात आती है, तो सैमसंग दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा विक्रेता था, जिसकी चौथी तिमाही में बाजार में हिस्सेदारी 16 प्रतिशत थी, जो कि एप्पल से पीछे रह गया, जिसकी 21 प्रतिशत बाजार में हिस्सेदारी थी।

डाटा के अनुसार, सैमसंग ने लैटिन अमेरिका और एमईए क्षेत्र में स्मार्टफोन बाजारों का नेतृत्व किया, लेकिन उत्तरी अमेरिका और एप्पल के पीछे यूरोप में दूसरे स्थान पर आया, यह डेटा दिखा। (आईएएनएस)


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]