FDI के मामले में भारत ने पहली बार चीन को छोडा पीछे
Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2016 | 

नई दिल्ली। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने के मामले में
भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। भारत ने 2015 के दौरान 63 बिलियन डॉलर
के एफडीआई प्रॉजेक्ट्स आकर्षित करने में सफल रहा। इसके साथ ही 697
प्रॉजेक्ट्स में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
यह जानकारी द फाइनेंशल
टाइम्स के एफडीआई डिविजन ने दी है। 2015 में बड़ी कंपनियों में फॉक्सकॉन,
सनएडिशन ने पांच और चार बिलियन डॉलर के प्रॉजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट की
हामी भरी हैं। भारत ने इस मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है।
खासकर एक
साल में कोयला, तेल, प्राकृतिक गैस और अक्षय ऊर्जा क्षेत्रों में बड़े
प्रॉजेक्ट्स की घोषणा की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में भारत पहली बार
एफडीआई के मामलें में शिखर पर पहुंचा। इंडिया ने चीन के साथ अमेरिका को भी
पीछे छोड़ दिया। अमेरिका ने 2015 में 59.6 बिलियन डॉलर और चीन ने 56.6
बिलियन डॉलर एफडीआई आकर्षित किए।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत
सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, एफडीआई आकर्षित करने के मामले में भारत शीर्ष पर
पहुंच गया है। दावा किया गया है कि 2015 में एफडीआई आकर्षित करने वाले टॉप
10 राज्यों में पांच भारतीय राज्य हैं। इस दौरान गुजरात ने 12.4 बिलियन
डॉलर एफडीआई आकर्षित किए। महाराष्ट्र ने पूरे साल में शानदार प्रदर्शन करते
हुए 8.3 बिलियन डॉलर की एफडीआई को आकर्षित किया।