भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3 महीने के निचले स्तर 560.94 अरब डॉलर पर आ गया
Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2023 | 

नई दिल्ली। 24 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार तीन महीने के निचले स्तर 560.94 अरब डॉलर पर आ गया।
शुक्रवार को जारी आरबीआई के साप्ताहिक फॉरेक्स डेटा के मुताबिक, यह लगातार चौथा सप्ताह था जब देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान भंडार 330 मिलियन डॉलर गिर गया।
भारतीय रिजर्व बैंक आम तौर पर स्पॉट और फॉरवर्ड मार्केट्स में डॉलर के मुकाबले रुपये के एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए हस्तक्षेप करता है
--आईएएनएस
[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]
[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]
[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]