आयात शुल्क वृद्धि का चने के भाव पर ज्यादा असर नहीं
Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2018 | 

नई दिल्ली। चना पर आयात शुल्क में बढ़ोतरी से बुधवार को चने के वायदा व हाजिर भाव में कोई ज्यादा असर नहीं दिखा। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने चना पर 10 फीसदी आयात शुल्क बढ़ाने की अधिसूचना बुधवार को लोकसभा के पटल पर रखी। उन्होंने सदन को बताया कि चने पर बढ़ाया गया आयात शुल्क तत्काल प्रभाव से लागू है।
हालांकि पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को दिल्ली में चने का हाजिर भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गया था। वायदा में 66 रुपये का उछाल आया था।
केंद्र सरकार ने देश में चने की पैदावार में इजाफा होने की संभावनाओं से मंगलवार को चना पर आयात शुल्क 30 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी करने करने कर दिया। इस खबर के आने के बाद देश की सभी मंडियों में चने में तेजी का रुख बना रहा। लेकिन बुधवार को कोई ज्यादा तेजी नहीं रही।
दिल्ली के चना कारोबारी पवन गुप्ता ने बताया कि पहले भी जब चने पर 30 फीसदी आयात शुल्क बढ़ाया गया था तो बाजार पर उसका तात्कालिक असर ही रहा।
दिल्ली के लारेंस रोड स्थित मंडी में बुधवार को चने में 4100-4150 रुपये प्रति कुंटल पर कारोबार हुआ। वहीं, मंगलवार को 4050 रुपये प्रति क्विंटल पर चना बिका।
वायदा बाजार नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) पर चने का मार्च सौदा चार रुपये की मजबूती के साथ 3842 पर बंद हुआ। इससे पहले सौदे में 3880 रुपये का उछाल आया।
पिछले कारोबारी सत्र में भी मार्च वायदा अनुबंध में 3880 रुपये तक का उछाल देखा गया था।
मौजूदा फसल वर्ष 2017-18 (जुलाई-जून) में देशभर में चने का रकबा बढक़र 107.29 हेेक्टेयर हो गया है, जोकि पिछले साल के 99.04 लाख हेक्टेयर से 8.28 फीसदी ज्यादा है।
पिछले साल देशभर में चने का उत्पादन अनुमान 93.3 लाख टन था (चौथे अग्रिम अनुमान के मुताबिक) जबकि इस साल के लिए सरकार ने 97.5 लाख टन का लक्ष्य रखा है। अब तक का रिकॉर्ड चना उत्पादन का आंकड़ा 2013-14 का है जब देश में रबी सीजन में मौसम अनुकूल होने के कारण 95.3 लाख टन चने का उत्पादन हुआ था।
सरकार ने चने के आयात में इजाफा होने पर 21 दिसंबर 2017 को चने पर 30 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया। इस वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के बीच चने का 5.83 लाख टन आयात हुआ, जबकि उससे पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.22 लाख टन था।
मालूम हो कि फसल वर्ष 2017-18 में उत्पादित रबी फसलों के लिए सरकार ने जो एमएसपी तय की है। उसके अनुसार चना का एमएसपी 4400 रुपये प्रति कुंटल है, जिसमें 150 रुपये बोनस भी शामिल है।
(आईएएनएस)
[@ रिहाना की इस तस्वीर ने मचाया तहलका]
[@ ये ब्वॉयफ्रेंड कई सालों से पी रहा है अपनी गर्लफ्रेंड का खून]
[@ निया शर्मा ने पोस्ट की बच्चे के साथ गंदी वीडियो, प्रशंसक शर्मसार]