businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

IDFC बैंक का मुनाफा घटकर 191 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 idfc bank profit reduce reach at rs 191 crore 162886चेन्नई। निजी क्षेत्र के बैंक आईडीएफसी बैंक का 31 दिसंबर 2016 को खत्म हुई तिमाही में मुनाफा बढक़र 191,26 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 242.16 करोड़ रुपये रही थी।

बीएसई में दाखिल की गई नियामकीय रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढक़र 2,585.90 करोड़ रुपये रही, जबकि 31 दिसंबर 2015 को खत्म तिमाही में यह 2,007.02 करोड़ रुपये थी।
(आईएएनएस)

[@ यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां]


[@ 2016 में इन हॉलीवुड कलाकारों नेे की सबसे ज्यादा कमाई]


[@ ब्रेकअप के बाद रणबीर इस अभिनेत्री को कर रहे डेट!]