businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस के बाद अब आइडिया ने घटाई डाटा पैक की कीमत

Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 idea slashes mobile data prices to counter reliance jio 58760नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपना डाटा पैक लॉच कर टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। रिलायंस के बाद से सभी कंपनियां अपने-अपने पैक्स में कटौती कर उपभोक्ताओं को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। इसी श्रृंखला में आईडिया ने अपने डाटा पैक की कीमतें कम कर दी हैं। ये कटौती 4जी, 3जी और 2जी डाटा पैक में की गई है। आईडिया ने सभी सर्किलों में इंटरनेट रेट में कटौती करने का एलान किया है। नई दरें लागू हो चुकी हैं।

नयी दरों के तहत अब आइडिया यूजर को 1 जीबी से कम के डाटा पैक में 45 फीसदी तक ज्यादा डाटा मिलेगा। आइडिया 8 से लेकर 225 रुपये के रेंज में 4जी, 3जी और 2जी डेटा पैक बेचती है। कंपनी ने बताया है कि पहले 19 रुपये के कूपन में 3 दिनों के लिए 75 एमबी 2जी डाटा मिलता था। अब 110 एमबी डाटा मिलेगा। ऐसा ही 4जी/ 3जी डाटा पैक के साथ भी है। 22 रुपये का डाटा पैक खरीदने पर पहले 3 दिन के लिए 65 एमबी डाटा मिलता था, अब 90 एमबी डाटा मिलेगा, यानी 38 फीसदी ज्यादा।

कंपनी ने मुख्य मार्केटिंग अधिकारी शशि शंकर के कथानुसार, हम चाहते हैं कि हमारे किफायती उत्पाद के जरिए इंटरनेट का लाभ हर शख्स को मिले। उम्मीद है कि इससे एक नेट क्रांति देखने को मिलेगी और इसका असर देश के हर क्षेत्र में देखने को मिलेगा।