businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

IDEA की ‘सभी के लिए इंटरनेट’ पहल

Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 idea launches internet for all initiative 49182नई दिल्ली। इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करनेवाले लाखों उपभोक्ताओं के लिए दूरसंचार प्रदाता कंपनी आइडिया ने बुधवार को ‘सभी के लिए इंटरनेट’ पहल की शुरुआत की घोषणा की, जिसके तहत आइडिया के प्रीपेड उपभोक्ता और खुदरा विक्रेता इंटरनेट का प्रयोग नहीं करनेवाले प्रयोक्ताओं को एक महीने के लिए 100 एमबी डेटा मुफ्त भेंट कर पाएंगे।

इस सेवा को पाने के लिए उपभोक्ताओं को ‘स्टार सात पांच छह हैश’ डायल करना होगा या फिर 56756 पर एसएमएस आईएफए लिखकर भेजना होगा।

आइडिया सेल्युलर के मुख्य विपणन अधिकारी शशि शंकर ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हम मानते हैं इंटरनेट के इस्तेमाल को जमीनी स्तर से ही तेजी से बढ़ावा दिया जा सकता है। इसलिए हम अपने उपभोक्ताओं से अपील करते हैं वे इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करनेवाले अपने परिवारजनों और दोस्तों को इस सेवा से जोड़े ताकि उनके जीवन में बदलाव आ सके।’’

आइडिया ने इस सेवा में गैरइंटरनेट प्रयोक्ताओं को समय-समय पर कैसे इस मुफ्त डेटा का प्रयोग करें की जानकारी भेजेगी।

यह नोटिफिकेशन उन्हें डेटा हस्तांतरित करनेवाले को भी भेजा जाएगा। साथ ही उन्हें यह भी बताया जाएगा कि जिसे आपने डेटा दिया है, उसने उसका कितना इस्तेमाल किया है।
(आईएएनएस)