आइडिया सेलुलर को 257 करोड़ रुपये का मुनाफा
Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2018 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता आइडिया सेलुलर ने 30 जून को खत्म हुई तिमाही में 257 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। इस मुनाफे में कंपनी के दूरसंचार टॉवरों की बिक्री का प्रमुख योगदान है। कंपनी ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी।
आइडिया सेलुलर ने बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 की 30 जून को खत्म हुई तिमाही में उसे 815 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी को अपनी सेलुलर अवसंरचनाओं की बिक्री से 3,365 करोड़ रुपये की आय हुई, जिसने कंपनी को मुनाफे में लाने मेंं अहम भूमिका निभाई।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के परिचालन मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि 5,889 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले साल की समान तिमाही में यह 6,137.3 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का प्रति यूजर औसत राजस्व (एआरपीयू) 100 रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में यह 105 रुपये था।
(आईएएनएस)
[@ जानते है,मस्तिष्क कैसे लेता है जोखिम भरा फैसला]
[@ जवान रहने के लिए मॉडल को लगा ये चस्का]
[@ जानें, कितना वफादार है आपका पार्टनर]