businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईडीबीआई बैंक ने तीसरी तिमाही में 1,458.18 करोड़ रुपये का उच्चतर शुद्ध लाभ किया दर्ज

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 idbi bank reports higher net profit of rs 145818 crore in third quarter 613783चेन्नई।आईडीबीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही 1,458.18 करोड़ रुपये के उच्च शुद्ध लाभ के साथ बंद की।

शनिवार को एक नियामक फाइलिंग में, आईडीबीआई बैंक ने कहा कि 31.12.2023 को समाप्त तिमाही के लिए उन्होंने 6,54.86 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही 5,23.44 करोड़ रुपये) की कुल ब्याज आय और 1,458.18 करोड़ रुपये (927.27 रुपये करोड़) का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

इसके राजस्व स्रोतों में चौतरफा वृद्धि के कारण लाभ बढ़ गया।

रिव्यू तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान घटकर 319.85 करोड़ रुपये (784.28 करोड़ रुपये) रह गया।

31 दिसंबर, 2023 तक बैंक की सकल और शुद्ध गैर-निष्पादित संपत्ति 8,589.40 करोड़ रुपये (31.12.2022 को 23,535.06 करोड़ रुपये) और 593.34 करोड़ रुपये (1,595.63 करोड़ रुपये) थी।

--आईएएनएस

[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]