businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

IDBI बैंक के कर्मचारियों की सोमवार को हड़ताल

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 idbi bank employees to strike on monday 167856चेन्नई। आईडीबीआई बैंक के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। वे वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं। साथ ही आउटसोर्सिंग का विरोध कर रहे हैं।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी.एच.वेंकटाचलम ने रविवार को आईएएनएस को बताया, ‘‘पिछले तीन दिनों से मुंबई में सुलह के लिए बैठक होती रही, लेकिन संघ (ऑल इंडिया आईडीबीआई इंप्लॉएज एसोसिएशन) के उचित पक्ष के बावजूद आईडीबीआई प्रबंधन ने नकारात्मक रुख अपनाए रखा, जिसकी वजह से समझौता नहीं हो सका। ऐसे में संघ ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया।’’

वेंकटाचलम के मुताबिक, ‘‘आईडीबीआई बैंक के लगभग 2,000 कर्मचारी-क्लर्क और स्टाफ सोमवार को हड़ताल पर होंगे।’’

वेंकटाचलम के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक ने संघों के साथ वेतन पर अलग से समझौता किया है और यह उद्योग के वेतन समझौते का हिस्सा नहीं है।

वेंकटाचलम के मुताबिक, वेतन को लेकर आईडीबीआई बैंक प्रबंधन का प्रस्तावा अन्य बैंकों की तुलना में कम है।
(आईएएनएस)

[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय]


[@ UP ELECTION: मैनचेस्टर के मतदाताओं को नहीं लुभा पाए निर्दलीय]


[@ जानिए एक रोबोट और लडकी की अद्भुत प्रेम कहानी]