businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ICRISAT व माइक्रोसॉफ्ट ने विकसित किया बुआई एप

Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 icrisat microsoft develop sowing app 44129हैदराबाद। आईसीआरआईएसएटी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर बुआई एप विकसित किया है जो आंध्रप्रदेश के किसानों को कई तरह की सलाह देगा।

यह एप मौसम के हिसाब से किसानों को बुआई की सलाह देगा जिससे छोटे किसानों को काफी लाभ होगा।

यह मौसम की जानकारी के अलावा बुआई का सबसे बेहतर समय भी बताएगा, साथ मिट्टी, नमी एवं अन्य जरुरी जानकारियां भी मुहैया कराएगा।

आईसीआरआईएसएटी के महानिदेशक डेविड बर्गविन्सन ने इस बारे में बताया, ‘‘काफी सारे बिखरे हुए आंकडों को एक साथ कर एक विश्लेषणात्मक टूल विकसित किया गया है जो किसानों को व्यापक और सटीक भविष्यवाणी देता है जिसकी उन्हें सख्त जरुरत है। हम छोटे जोत वाले किसानों की आय बढ़ाने और जीवन में सुधार के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं और उससे हमारे डिजिटल कृषि पहल को बड़े स्तर पर बढ़ावा मिलने जा रहा है।’’

आईसीआरआईएसएटी ने माइक्रोसॉफ्ट कॉरटाना इंटेलिजेंस सुईट सहित मशीन लर्निंग और पॉवर बीआई या बिजनेस इंटेलिजेंस को अपनाया है ताकि प्रौद्योगिकी के माध्यम से किसानों और सरकारी अधिकारियों को सशक्त बनाया जा सके और राज्य में डिजिटल फार्मिंग को प्रोत्साहित किया जा सके।

इस बारे में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक (शोध एवं विकास) अनिल भंसाली ने बताया, ‘‘हमें अपनी प्रौद्योगिकी के माध्यम से किसानों के जीवन को प्रभावित करनेवाले अभियान में आईसीआरआईएसएटी का
सहयोग कर प्रसन्नता हो रही है। भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है और कृषि क्षेत्र में उन्नत विश्लेषण को लागू करने खेती की विधि में समरूपता और सुदृढ़ता लाने में मदद मिलेगी। इससे किसानों की आय बढ़ेगी।’’ (IANS)