मुंबई । रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने गुरुवार को यस बैंक के 52,911.70 करोड़
रुपये के बांड प्रोग्राम को डाउनग्रेड कर दिया। इसके पीछे एजेंसी ने बैंक
द्वारा जुटाई गई पूंजी के समय और मात्रा के बारे में जारी अनिश्चितता का
हवाला दिया है। आईसीआरए ने कहा कि पूंजी जुटाने में देरी और एनपीए में
बढ़ोतरी की संभावना के साथ पूंजी और सॉल्वेंसी प्रोफाइल के आगे कमजोर होने
की उम्मीद है। इसलिए पूंजी जुटाने की 'तत्काल' जरूरत है।[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]
[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]
[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]