ICICI बैंक का शुद्ध मुनाफा गिरकर 2232 करोड़ रुपये
Source : business.khaskhabar.com | July 30, 2016 | 

चेन्नई। आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में घटकर 2,232.35 करोड़ रुपये रहा, जो 2015-16 की पहली तिमाही से 743.81 करोड़ रुपये कम है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल अपनी रपट में बैंक ने कहा कि 30 जून, 2016 को खत्म तिमाही में उसे कुल 2,232.35 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को कुल 2,976.16 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान बैंक की कुल आय साल 2015 के 15,802.45 करोड़ रुपये से बढक़र साल 2016 में 16,759.51 करोड़ रुपये रही।
(आईएएनएस)