businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईसीआईसीआई बैंक ने पॉकेट डिजिटल बैंकिंग सेवा शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | Feb 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 icici bank launches pockets digital banking serviceनई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक ने आज "पॉकेट्स" डिजिटल बैंकिंग सेवा शुरू की है। इस सेवा के जरिए लोग तत्काल पैसा किसी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, फेसबुक के दोस्तों व बैंक खाते में भेज सकेंगे।
आईसीआईसीआई बैंक ने बयान में कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह आईसीआईसीआई बैंक का ग्राहक नहीं है, गूगल प्लेस्टोर से ई-वॉलेट डाउनलोड कर सकता है, किसी भी बैंक खाते से इसमें राशि डालकर तत्काल लेन-देन शुरू कर सकता है। यह वॉलेट वर्चुअल वीजा कार्ड का इस्तेमाल करता है, जिससे प्रयोगकर्ता देश में किसी भी वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन पर लेनदेन कर सकते हैं। इसके अलावा लोग किसी खुदरा आउटलेट पर इस्तेमाल के लिए भौतिक कार्ड के लिए भी आग्रह कर सकते हैं।