ICICI बैंक के कार्ड और भुगतान प्रमुख बिजिथ भास्कर ने इस्तीफा दिया
Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2024 | 
नई दिल्ली। ICICI बैंक ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी में कार्ड,
डिजिटल भुगतान, प्रीपेड समाधान, उपभोक्ता वित्त और ई-कॉमर्स और मर्चेंट
इकोसिस्टम के प्रमुख बिजिथ भास्कर ने इस्तीफा दे दिया है, जो 18 मई से
प्रभावी होगा।
एक्सचेंज फाइलिंग में आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि
भास्कर वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक समूह का हिस्सा थे और उनका इस्तीफा स्वीकार
कर लिया गया है।
भास्कर ने अपने त्यागपत्र में कहा कि उनका निर्णय बैंक के बाहर अवसरों को आगे बढ़ाने के व्यक्तिगत कारणों पर आधारित था। भास्कर 21 साल से बैंक के साथ हैं।
देश
के दूसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता का शुद्ध लाभ पिछले वित्तवर्ष
की चौथी तिमाही में 17.38 फीसदी बढ़कर 10,707 करोड़ रुपये हो गया।
आईसीआईसीआई बैंक ने तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) में 8 फीसदी की
वृद्धि के साथ 19,093 करोड़ रुपये दर्ज की।
--आईएएनएस
[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]
[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]
[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]