आईबॉल ने सस्ते दामों में लॉन्च किया 4जी टैबलेट
Source : business.khaskhabar.com | Jan 04, 2016 | 

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता भारतीय कंपनी आईबॉल ने एक 4 जी टैबलेट सस्ते दामों में लॉन्च किया है। इस टैबलेट को आईबॉल ने स्लाइड कडल 4जी के नाम से लॉन्च किया है। इस टैबलेट में दो 4जी सिम लग सकती है।
इस टैबलेट की डिस्प्ले स्क्रीन 6.5 इंच की है। साथ ही यह टैबलेट एंड्रॉयड के 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आईबॉल स्लाइड कडल में 2 जीबी रैम दी गई है। इस टैबलेट की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 64 जीबी तक बढा सकते हैं।
कैमरे की अगर बात करें तो इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 21 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट भी दिया गया है जिसके जरिए उपभोक्ता इन भाषाओं को लिख और पढ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी ओटीजी सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी कनेक्टिविटी और जीपीएस जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें 2800 एमएएच पावर की बैट्री है। इस टैबलेट की कीमत कंपनी ने 9999 रूपए रखी है।